Tuesday, 31 May 2022

डिंपल यादव होंगी आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी


 डिंपल यादव होंगी आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी



आजमगढ़ / लखनऊ डिंपल यादव ही आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी होंगी। सूत्रों के अनुसार पार्टी कार्यकारिणी की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है।



 अब अखिलेश यादव जल्द ही डिंपल यादव के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। बैठक में आजमगढ़ जनपद के दसों विधायक और कई कद्दावर नेता शामिल थे। बता दें कि अभी सिर्फ बसपा ने ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा किया है। ऐसे में अब डिंपल यादव का चुनावी मैदान में आना काफी दिलचस्प होगा।



गौरतलब है कि आजमगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के छोड़ने की वजह से खाली हुई हैं। विधानसभा चुनाव में करहल से विधायक चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सीट छोड़ दी थी।

आजमगढ़ बेकरी उत्पाद की दुकान में लगी आग लाखों की हुई क्षति अग्निशमन की मदद से आग पर पाया गया काबू जिला महिला अस्पताल के सामने शापिंग माल परिसर में थी दुकान


 आजमगढ़ बेकरी उत्पाद की दुकान में लगी आग लाखों की हुई  क्षति


अग्निशमन की मदद से आग पर पाया गया काबू


जिला महिला अस्पताल के सामने शापिंग माल परिसर में थी दुकान


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर के मातबरगंज स्थित जिला महिला अस्पताल के सामने एक शापिंग माल परिसर में स्थित बेकरी उत्पाद की दुकान में मंगलवार की भोर में लगी आग के चलते दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। अग्निशमन कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।



शहर के सिधारी कस्बा निवासी व बेकरी संचालक शफी अहमद ने शहर के मातबरगंज स्थित शापिंग माल परिसर में बेकरी उत्पादों का फुटकर काउंटर खोल रखा था। सोमवार की रात निर्धारित समय पर दुकान बंद कर मालिक और कर्मचारी घर चले गए। रात में किसी समय शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान में लगे फर्नीचर व काउंटर के साथ ही बेकरी उत्पाद के सारे सामान जलकर खाक हो गए।



 घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लोगों को दुकान से उठ रहे धुएं के गुब्बार को देखने के बाद हुई। इस दौरान महिला अस्पताल पहुंचे समाजसेवी गोविंद दुबे ने आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाते ही अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी पाकर दुकान संचालक भी मौके पर पहुंच गए। प्रतिष्ठान स्वामी के अनुसार आग से लगभग आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

हिमाचल घूमने गई पत्नी को पति ने सीने में मारी गोली घटना को अंजाम देने के लिए लिया दोनों भाइयों का सहारा


 हिमाचल घूमने गई पत्नी को पति ने सीने में मारी गोली


घटना को अंजाम देने के लिए लिया दोनों भाइयों का सहारा




उत्तर प्रदेश बदायू चचेरे देवर के साथ हिमाचल घूमने गई पत्नी से गुस्साए पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। अपने दो भाइयों की मदद से बुआ के घर पर मौजूद पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका के पिता ने हत्यारोपी पति समेत तीन के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा कायम कराया है।



 पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। सीओ सहसवान सीपी सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।

हत्या की वारदात सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में रविवार रात तकरीबन 12:30 बजे करीब हुयी। कासगंज जिले के थाना सोरों के गांव मल्लाह नगर के अर्जुन सिंह ने अपने 28 वर्षीय बेटी माधुरी की शादी वर्ष 2019 में सहसवान के गांव मचौना की मढ़ैया के प्रमोद कुमार मदनलाल के साथ की थी।




पिता के मुताबिक, शादी के बाद दामाद प्रमोद दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी माधुरी का उत्पीड़न करता था। इसे तंग आकर बेटी, प्रमोद के चचेरे भाई बंटी पुत्र सत्यपाल के साथ हिमाचल में रहने लगी। कुछ दिन पूर्व प्रमोद पत्नी माधुरी को हिमाचल प्रदेश से लाकर अपने घर पर रखने लगा। प्रमोद ने रविवार को पत्नी की हत्या की साजिश रची।



इसके लिये वह मधुरी को उसकी बुआ सीमा पत्नी बेचेलाल के यहां गांव बादशाहपुर पहुंचाकर आया। मधुरी की बुआ से कहा कि वह सोमवार की सुबह उसे ले जायेगा, लेकिन देर रात वह अपने भाई विनोद कुमार और छत्रपाल पुत्र ईश्वरी के साथ बुआ के घर पहुंचा और माधुरी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। 



इस बीच बुआ ने बीच बचाव की कोशिश की, तो उनपर भी तमंचा तान दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार है।



एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह के अनुसार पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की है। प्रमोद की पत्नी चचेरे देवर के साथ हिमाचल चली गयी थी। मृतिका उसी के साथ रहना चाहती थी। मृतिका माधुरी के पिता की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम दबिश दे रही है।

Monday, 30 May 2022

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव निर्वाचन-2022 हेतू गुड्डू जमाली व रमाकांत यादव सहित 7 ने खरीदा नामांकन पत्र


 आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव निर्वाचन-2022  हेतू गुड्डू जमाली व रमाकांत यादव सहित 7 ने खरीदा नामांकन पत्र




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया कि 69-आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 हेतु आज अधिसूचना जारी कर दी गयी है।



 उन्होने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र खरीदने एवं दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।



उन्होने बताया कि सोमवार को पहले दिन बहुजन समाज पार्टी से शाह आलम ने 3 सेट, मौलिक अधिकार पार्टी से रवीन्द्र नाथ ने 1 सेट, राजीव कुमार सिंह ने निर्दलीय 2 सेट, रमाकान्त यादव ने निर्दलीय 2 सेट, अलहिन्द पार्टी से अमरावती पत्नी रामचन्दर ने 1 सेट, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मधुसूदन त्रिपाठी ने 1 सेट एवं असंख्य समाज पार्टी से पंकज कुमार यादव ने 1 सेट नाम निर्देशन पत्र खरीदा।

आजमगढ़ सरायमीर मे मीडिया कार्यालय पर मनाया गया पत्रकारिता दिवस


 आजमगढ़ सरायमीर मे मीडिया कार्यालय पर मनाया गया पत्रकारिता दिवस 




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर  हिन्दी पत्रकारता दिवस पर क्षेत्र के सभी पत्रकार अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कार्यालय में बैठक की।



 बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आजमी ने कहा कि आज के दिन पत्रकारीता दिवस मनाया जा रहा है इसके उपलक्ष्य में सरायमीर के सभी पत्रकार कार्यालय में उपस्थित रहे। 



30 मई 1826 में हिंदी पत्रकारिता आरम्भ हुआ। आज ही दिन यूगल किशोर शुक्ल हिंदी भाषा का पहला अखबार 'उदन्त मार्तण्ड' प्रकाशित किए ।



 पाठक कम होने के कारण दो वर्ष में बन्द हो गया। पत्रकारिता को चौथा स्तंभ कहा जाता है परन्तु वह कागज़ पर नहीं है। पत्रकारों के ऊपर अन्याय हो रहा है। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जिस प्रकार महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था है कि पत्रकार के साथ कोई उत्पीड़न करता है उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाती है।



उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी कानून बनना चाहिए कि पत्रकार के साथ कोई उत्पीड़न नहीं कर सके। जनार्दन चौहान पत्रकार ने कहा कि पत्रकारों के साथ न्याय नहीं होता है होता भी है तो सौ प्रतिशत में एक दो प्रतिशत पत्रकारों को ही न्याय मिलता है अबुल बशर ने जो प्रशासन से  मांग की है उसका मैं समर्थन करता हूं।



पत्रकार अबु होरैरा ने कहा कि हिन्दी पत्रकारता दिवस पत्रकारों का त्योहार है हम लोगों को हर वर्ष मनाना चाहिए। पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार संगठन को मजबूत बनाना चाहिए। पत्रकार वसी सिद्दीकी ने कहा कि आज ही के दिन हिन्दी अखबार प्रकाशित हुआ था। इसी लिए के  आज सभी पत्रकार पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाते हैं।



इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद यासिर ने कहा कि कोई पत्रकार छोटा नहीं होता है। सभी को एक नजर देखो। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों को विवादित खबरों से बचना चाहिए।



 इस मौके पर मोहम्मद आमिर, नीरज प्रजापति, अभय चन्द्र गुप्ता, अरविन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

आजमगढ़ मेहनगर 35 साल बाद मिला भू-स्वामी को न्याय प्रशासन की मौजूदगी में बुल्डोजर से हटा अतिक्रमण


 आजमगढ़ मेहनगर 35 साल बाद मिला भू-स्वामी को न्याय 


प्रशासन की मौजूदगी में बुल्डोजर से हटा अतिक्रमण




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश पर मेंहनगर कस्बे के संतकबीर नगर वार्ड में सोमवार को तहसील प्रशासन व पुलिस बल की मौजूदगी में 35  वर्षों से अवैध कब्जा कर बनाए गए आधा दर्जन मकानों को बुल्डोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।



बताते चलें कि कस्बे के हरिवंश नगर वार्ड निवासी हरदेव राय ने इस आशय का वाद दिवानी न्यायालय में दाखिल किया कि उसके भू-खण्ड गाटा संख्या 1590 रकबा 2 एकड़ 328 कड़ी भूमि पर स्थानीय दल गज्जन राम और अन्य द्धारा कब्जा करने और कतिपय लोगों द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण करा लिया गया है।




 इस मामले में पीड़ित हरदेव राय के पक्ष में मुसंफ न्यायालय और जिला न्यायाधीश द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद भी भू-खण्ड पर कब्जा दखल नहीं मिल सका। हार मानकर पीड़ित ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। 35  वर्षों तक चले इस वाद में दिवंगत हो चुके हरदेव राय के मुकदमे की पैरवी कर रहे पौत्र सुशील राय के पक्ष में उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए प्रशासन की मदद से कब्जा दिलाने का आदेश दिया गया।



 सोमवार को तहसील प्रशासन और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तीन बुल्डोजर लगाकर आधा दर्जन लोगों के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। इस प्रकरण में देर से मिले न्याय और कार्यवाही की चर्चा पुरे क्षेत्र में है।



 इस कार्रवाई के दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी, नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह के साथ ही मेंहनगर, तरवां, रानी की सराय, गंभीरपुर एवं बरदह थाने के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 




तीन पीढ़ी बाद मिले न्याय से जहां न्यायायिक प्रक्रिया पर एक बार फिर लोगों का भरोसा बढ़ा है, वहीं प्रशासन के दखल ने आमजन में विश्वास भी कायम किया है।

आजमगढ़ महाराजगंज घर में घुसकर गर्भवती महिला को मारी गोली महिला समेत पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज महाराजगंज क्षेत्र के अराजी अमानी गांव की घटना


 आजमगढ़ महाराजगंज घर में घुसकर गर्भवती महिला को मारी गोली


महिला समेत पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज


महाराजगंज क्षेत्र के अराजी अमानी गांव की घटना



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ महाराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी अमानी गांव में रविवार की देर रात 3-4 की संख्या में आए हमलावरों ने घर के बरामदे में सो रही गर्भवती महिला की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।



 गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक गांव के लोग मौके पर जुटते हमलावर रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले में मृत महिला के पति ने गांव की महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताई जा रही है।



महाराजगंज क्षेत्र के अराजी अमानी ग्राम निवासी रामजी यादव की गांव के प्रधान व उनके समर्थकों के बीच रंजिश चली आ रही है इसी के चलते बीते 21 मई की रात रामजी यादव को गोली मारी गई थी। ईलाज के बाद वह ठीक हो कर घर आ गए थे। रविवार की रात रामजी के पुत्र संतविजय की गर्भवती पत्नी अंतिमा घर के बरामदे में सोई हुई थी। फिर रात करीब 2 बजे चार की संख्या में आए हथियारबंद लोग घर में घुस गए और बरामदे में चारपाई पर सोई अंतिमा को गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर परिवार के लोग जगे और उनके शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।




 घायल महिला को आनन-फानन मे  सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 



इस संबंध में मृतका के पति का कहना है कि हमलावर मुझे मारने के इरादे से आए थे और गलतफहमी से पत्नी उनका निशाना बन गई। संतविजय का यह भी आरोप है कि इस घटना में गांव की एक महिला का भी हाथ है। वही हमलावरों को परिवार के बारे में पल-पल की जानकारी दे रही थी। 



मृतका के पति संतविजय की तहरीर पर महाराजगंज थाने में गांव के तहसीलदार यादव, चंद्रशेखर यादव, उपेंद्र यादव, मोहम्मद ताहा तथा शीला देवी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुट गई है।