Monday, 23 December 2024

आजमगढ़ मेंहनगर नये साल का जश्न की तैयारी के लिए दिया चोरी की घटना को अंजाम 30 हजार नकद, तमंचा-कारतूस के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार बीयर की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश


 आजमगढ़ मेंहनगर नये साल का जश्न की तैयारी के लिए दिया चोरी की घटना को अंजाम


30 हजार नकद, तमंचा-कारतूस के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार


बीयर की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की मेंहनगर थाना पुलिस ने 12 दिसम्बर 2024 को हुई लूट की घटना के मामले का पर्दाफाश करते हुए मामले में आरोपी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से तीस हजार रूपये, तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि चोरी की घटना की कहानी खुद दुकान के सेल्समैन द्वारा रची गयी थी। पुलिस से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नये साल का जश्न मनाने के लिए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना मेंहनगर में 12 दिसम्बर 2024 थाना क्षेत्र के जाफरपुर में एक बियर की दुकान के सेल्समैन आलोक राजभर उर्फ अभिषेक निवासी ग्राम पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा बताने के आधार पर लूट होने की रिपोर्ट दुकान के मालिक द्वारा दर्ज कराई गई थी। 


मुखबिर की सूचना पर उक्त लूट मामले में प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर द्वारा मंगवारा मोड़ से विषहम की तरफ जाने वाले सड़क पर करीब 200 मीटर आगे समय करीब 3:05 बजे 06 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्तों के पास से 30,000/ (तीस हजार )रुपया नगद, 5 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल व एक तमंचा व एक जिन्दा कारतुस व 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया।


 अभियुक्त सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि बीयर की दुकान का सेल्स मैन मेरा दोस्त है उसने कहा कि मेरा मालिक ठीक नहीं है आज बीयर की बिक्री का पैसा मुझे मारपीट कर उठा ले जाओ, मैं मालिक को लूट की घटना बता दूंगा। आलोक के कहने पर हम लोगों ने दुकान पर पहुंचकर 28000 रुपया व दो पेटी बीयर तथा आलोक का मोबाइल लेकर चले गये थे। बीयर को 2000 रुपये मे बेच दिये थे। आलोक ने आज रुपये का बंटवारा करने के लिए बुलाया था। 


गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र शंकर राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ , सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, सौरभ कुमार पुत्र जोखई राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, साहिल राजभर उर्फ शिवम राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी रत्नावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़, विजय राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, साहिल राजभर पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नये साल की पार्टी को बेहतरीन ढंग से मनाने के लिए पैसों के इन्तजाम के बावत लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें बीयर की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाला आलोक राजभर भी शामिल था।


https://youtu.be/eTNig537stQ?si=Q00PhzmRhpDAPE5k

आजमगढ़ फरिहा नहर कटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल हुई जलमग्न किसानों ने कहा जल्द हुई थी बुवाई, सड़ जायेगा गेहूं, हुआ भारी नुकसान


 आजमगढ़ फरिहा नहर कटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल हुई जलमग्न


किसानों ने कहा जल्द हुई थी बुवाई, सड़ जायेगा गेहूं, हुआ भारी नुकसान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फरिहा मे शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास कट जाने से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ किसानों के गेहूं की फसले जलमग्न हो गई जिससे किसान काफी चिंतित है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, किसानों व समाजसेवियों के काफी प्रयास के बाद नहर विभाग जगा, इसके बाद कटी हुई नहर को बांधा गया। 


बताते चलें कि शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास सोमवार की रात्रि में कट गई, सुबह भोर में लोगों को जैसे जानकारी मिली लोगों ने नहर विभाग को सूचना दिया, नहर विभाग के सींचपाल ने मौके पर पहुंचकर विभाग को पूरी घटना से अवगत कराया। जिस पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी मंगवा कर नहर के बंधे को बंधवाया गया। इस संबंध में नहर विभाग के जे0ई0 अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर में अधिक पानी छोड़ दिए जाने के कारण ओवरलोडिंग हो गई जिसके वजह से सरायमीर से लेकर फरिहा तक कई स्थानों पर नहर कट गई। सूचना पर नहर को बांध दिया गया है। क्षेत्र के किसान गुड्डू ,तैयब, मदन ,रामलगन विश्वकर्मा ने बताया कि गेहूं की बुवाई जल्द ही हुई थी, पानी लग जाने के कारण बोया हुआ गेहूं सड़ जाएगा जिसके कारण फिर से बुवाई करना पड़ेगा।


पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम ने नहर कटने की सूचना पर फरिहा पहुंचे और किसानों के जलमग्न हुई गेहूं की फसलों को देखा, जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी निजामाबाद एवं जिलाधिकारी आजमगढ़ से बात कर क्षेत्र के सैकड़ो किसानों के हजारों एकड़ भूमि पर गेहूँ की फसल जो बोई गई थी, नुकसान होने पर मुआवजा दिलाने की मांग किया।

कानपुर 18 साल के लड़के पर दिल हारी 51 साल की महिला नाबालिग को लेकर फरार हो गई 4 बच्चों की मां


 कानपुर 18 साल के लड़के पर दिल हारी 51 साल की महिला



नाबालिग को लेकर फरार हो गई 4 बच्चों की मां



उत्तर प्रदेश कानपुर कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। ये किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है। यूपी के कानपुर जिले में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां अधेड़ महिला को एक 18 वर्ष के लड़के से प्यार हो गया। लड़का भी अपने से लगभग तीन गुनी उम्र की महिला को दिल दे बैठा। महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी भी हो गई है। इसकी खबर जब महिला के बच्चों को लगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। फिर भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। महिला और उसका प्रेमी खेत पर चोरी-छिपे मिलने लगे। एक दिन मौका पाकर अधेड़ महिला अपने प्रेमी को लेकर फरार हो गई। इसकी खबर जब उसकी शादीशुदा बेटी को लगी तो वह अपनी मां को खोजने के लिए निकली। बेटी ने पुलिस की भी मदद ली। पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला। इसके बाद भी दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। हालांकि बाद में समझा बुझाकर दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया।


पूरा मामला साढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कुंडनी इलाके के एक गांव की रहने वाली 51 साल की महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है। उसके चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी है, जिसकी शादी हो गई है। तीन बच्चे घर में रहते हैं। महिला के गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव के रहने वाले एक 18 साल के लड़के से महिला की जान-पहचान हो गई। धीरे-धीरे दोनों की जान-पहचान प्यार में बदल गई। दोनों ने चोरी-छिपे मिलना भी शुरू कर दिया। उक्त लड़का महिला के घर भी आने-जाने लगा। मां और उस लड़के की मोहब्बत की जानकारी जब महिला के बच्चों को हुई तो उन्होंने विरोध किया और लड़के को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद भी महिला और उसके प्रेमी ने मिलना बंद नहीं किया।


 दोनों गांव के बाहर खेत में मिलने लगे। इस पर बच्चों ने अपनी मां पर नजर रखनी शुरू कर दी। एक दिन मौका पाकर महिला अपने प्रेमी को लेकर फरार हो गई। महिला अपने प्रेमी के घर में जाकर रहने लगी। जब मां के भागने की खबर मिली तो बच्चे इज्जत की खातिर तो पहले घर से नहीं निकले। महिला की बड़ी बेटी घर पहुंची और फिर थाने जाकर मां को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने प्रेमी जोड़ों को पकड़कर थाने ले आई। यहां भी महिला और उसका प्रेमी एक-दूसरे के साथ रहने की जिद करने लगा। काफी समझाने के बाद दोनों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Sunday, 22 December 2024

आजमगढ़ सिधारी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारा धक्का, 2 की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस


 आजमगढ़ सिधारी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारा धक्का, 2 की मौत


ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे सिधारी थाना क्षेत्र के हलुआडीह गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो राजगीरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सिटी गौरव शर्मा व सिधारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त करा दिया। इस बीच करीब एक घंटा तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।


सिधारी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी रामनरेश राजभर (40) राजगीर का काम करते थे। वह रविवार की शाम करीब तीन बजे बाइक से गांव के ही ओमप्रकाश राजभर (25) के साथ अतरौलिया क्षेत्र में जा रहे थे। रामनरेश घर से करीब दो किमी दूर हलुआडीह गांव के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। दोनों की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक में उनकी बाइक फंसकर करीब 200 मीटर दूर तक घसीटती हुई आगे चली गई। घटना को देख ट्रक चालक मौका देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया।


घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग सड़क पर उतर आए और मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त कराया। करीब एक घंटा बाद जाम समाप्त हो सका। इसके बाद मार्ग पर वाहनों का आना-जाना शुरु हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनरेश तीन पुत्री व दो पुत्र का पिता था। वहीं, ओमप्रकाश दो भाईयों में सबसे छोटा था।

आजमगढ़ 6 थाना प्रभारी सहित 8 का तबादला देखें सूची।


 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे 6 थाना प्रभारी सहित 8 का तबादला देखें सूची।

उत्तर प्रदेश 9 जिलों के कप्तान सहित 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले प्रदेश के पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, देखें सूची


 उत्तर प्रदेश 9 जिलों के कप्तान सहित 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले



प्रदेश के पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, देखें सूची



उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को 9 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद एसपी वृंदा शुक्ला का तबादला महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) किया गया है। वहीं सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को 32 वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, देवरिया और हाथरस के एसपी भी बदले गए हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा को प्रयागराज कमिश्नरेट में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त केशव कुमार को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है। देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा और हाथरस के एसपी निपुन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का एसपी बनाया गया है।

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को कासगंज का एसपी बनाया गया है।


 एसपी अमेठी अनूप कुमार सिंह को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। एसपी बलिया विक्रांत वीर देवरिया के एसपी बनाए गए हैं। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया, जबकि रामनयन सिंह को बहराइच का एसपी बनाया गया है। हाल में पीपीएस से आईपीएस बने चिरंजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। वह बाराबंकी में एएसपी के पद पर तैनात थे। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ. अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है।

जौनपुर थाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विरेन्द्र कुमार मय हमराह का0 विरेन्द्र यादव ,का0 संजय जयसवाल, का0 विपिन जयसवाल ,म0का0 संन्ध्या की सहायता से मु0अ0सं0- 365/2024 धारा 303(2)/318(4) बी.एन.एस. थाना खुटहन जनपद जौनपुर से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त निकेश गौतम पुत्र बलिराम गौतम नि0 ग्राम सौहरैया थाना खुटहन जनपद जौनपुर को आज दिनांक 22.12.2024 को सुबह समय लगभग 08.30 बजे रामअवध इण्टर कालेज के पास मुख्य सङक के पास थाना खुटहन जनपद जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. निकेश गौतम पुत्र बलिराम गौतम नि0 ग्राम सौरईया थाना खुटहन जनपद जौनपुर।


आपराधिक इतिहास का विवरण-

1. मु0अ0सं0 365/2024 धारा 303(2)/318(4) बी.एन.एस. थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

2.मु0अ0सं0 215/22 धारा 323/504/506/354 भादवि0 थाना  खुटहन जनपद जौनपुर।

3.मु0अ0सं0 151/22 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर।

4.मु0अ0सं0 185/24 धारा 323/504/506/494 भादवि0 थाना  खुटहन जनपद जौनपुर।

5.मु0अ0सं0 211/24 धारा 115(2)/191(2)/324(4)/333/351(2)/352 बीएनएस थाना खुटहन जनपद जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद लाल रंग के झोले के अन्दर में सफेद पन्नी में रिंच रखने का सांचा रंग लाल व काला खाचेदार जिसपर GLOBUS,INDUSTRIES,DOUBLE,OPEN,END,SPANNER, 6X7, 8X9, 10X11, 12X13, 14X15, 16X17, 18X19, 20X22 MM व  12-13 व 14-15 व 16-17 रिंच पर DROP FORGED  अंकित है 

2.  एक भीभी  शिल पैक 1 जीस पर ADIVASI,VISHVAMBHARI,HERBAL,HAIR,OIL  अंकित है 

3.  खुले पैक में  पाँच अदद आई ड्राफ जिसपर JAGAT,PHARMA,ISOTINE,PLUS,EYE,DROP  अंकित है 

4. पैन्ट की दाहिने जेब से 100 रुपया 

5. एक पिन्क कलर का झोला,

6. एक ट्रैक पैन्ट स्लेटी कलर


गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-

1.थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर।

2-उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार गौतम थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

3.का0 विरेन्द्र यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

4.का0 संजय जयसवाल थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

5.का0 विपिन जयसवाल थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

6.म0का0 संन्ध्या थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।