Monday, 15 August 2022

आजमगढ़ सरायमीर मे पत्रकारो ने किया झंडा रोहण


 आजमगढ़ सरायमीर मे पत्रकारो ने किया झंडा रोहण



आजमगढ़ सरायमीर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कार्यालय मेन रोड सरायमीर पर 15 अगस्त 2022 स्वंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारो दुआरा झंडा रोहण कर देश के अमर शहीदो बलिदानीओ को याद किया गया। व राष्ट्रगान गाया गया।


इस अवसर पर अबुलबशर आजमी , मोहम्मद यासिर , मोहम्मद मोद्दसीर आजमी , जनार्दन चौहान , नीरज प्रजापति , प्रेम प्रकाश दुबे , शुभम दुबे , मोहम्मद आजम , कर्मचँद, अरविंद यादव , अभिनव उर्फ लक्की , सुरेन्द्र चौहान , अभयचँद साहू दिनेश प्रजापति सहित आदि लोग मौजूद थे।

आजमगढ़ सरायमीर सुरही बुजुर्ग इंग्लिश मीडियम माडल प्राइमरी विघालय पर ग्राम प्रधान ने किया झंडा रोहण


 आजमगढ़ सरायमीर सुरही बुजुर्ग इंग्लिश मीडियम माडल प्राइमरी विघालय पर ग्राम प्रधान ने किया झंडा रोहण



आजमगढ़ सरायमीर विकास खण्ड मिर्जापुर के अन्तर्गत ग्राम सभा सुरही बुजुर्ग इंग्लिश मीडियम माडल प्राइमरी विघालय पर आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान उर्फ राजू ने झंडा रोहण किया 


और 15 अगस्त 2022 स्वंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदो बलिदानीओ को याद किया गया। और बच्चो संग राष्ट्रगान गाया गया।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान उर्फ राजू , प्रधानाध्यापक लाल धर चौहान , सहित विघालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

Sunday, 14 August 2022

आजमगढ़ क्रान्तिकारियों ने देश से अंग्रेजों को भगाया, समाजवादी तनाशाही सरकार को भगायेंगे-दुर्गा प्रसाद अग्निपथ के नाम सरकार ने नौजवानों के साथ किया धोखा-विजय टाड़ी से चक्रपानपुर तक निकाली गई ‘देश बचाओ देश बनाओ’ समाजवादी तिरंगा पदयात्रा


 आजमगढ़ क्रान्तिकारियों ने देश से अंग्रेजों को भगाया, समाजवादी तनाशाही सरकार को भगायेंगे-दुर्गा प्रसाद


अग्निपथ के नाम सरकार ने नौजवानों के साथ किया धोखा-विजय


टाड़ी से चक्रपानपुर तक निकाली गई ‘देश बचाओ देश बनाओ’ समाजवादी तिरंगा पदयात्रा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर विधानसभा सदर एवं जिले की समस्त जनता ‘देश बचाओ देश बनाओ’ समाजवादी तिरंगा पद यात्रा निकाली गयी। इस दौरान महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। यह पद यात्रा टाड़ी से निकालकर चक्रपानपुर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।



कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह हमारे शहीद क्रान्तिकारियों ने देश से अंग्रेजों को भगाकर देश को आजाद कराया, उसी तरह समाजवादी लोग देश की तनाशाह केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक बेरोजगार, मजलूम और किसानों को उनका अधिकार दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। समाजवादी पार्टी द्वारा शहीद क्रान्तिकारियों की याद में पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।


जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने शहीद महापुरूषों को नमन करते हुए कहा कि आज देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश की सीमा पर देश का जवान दुश्मन देश से हमें सुरक्षा प्रदान करते हुए अपनी जान गवां दे रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के नाम ‘अग्निपथ’ योजना के तहत गरीब बेरोजगार नौजवानों का अधिकार छीन लिया गया। यह तनाशाह सरकार बेरोजगारों को तो नौकरी नहीं दे सकी, सेना को भी नहीं बख्शा। 


इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने तक समाजवादी चुप नहीं बैठेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चन्द यादव व संचालन शिवमूरत यादव ने किया।

कार्यक्रम में करूणाकान्त मौर्य, धर्मेन्द्र राजभर, हरिश्चन्द यादव, रामअवध यादव, शिवमूरत यादव, रामदुलार राजभर, गुड्डू राजभर, बेदी यादव, रामनवल यादव, सर्वेश मौर्य, ओमप्रकाश राजभर, शैलेन्द्र मौर्य, अच्छेलाल राम, राजकुमार राजभर, अजीत यादव, डा0 मोकर्रम, सोनू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ उपेक्षित रह गयी स्वतंत्रता सेनानियों की धरोहर कलेक्ट्रेट के पास धरोहर पर नहीं पड़ी प्रशासन की नजर


 आजमगढ़ उपेक्षित रह गयी स्वतंत्रता सेनानियों की धरोहर


कलेक्ट्रेट के पास धरोहर पर नहीं पड़ी प्रशासन की नजर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। कंपनी बाग पर कब्जा करने वाले स्वतंत्रता सेनानी कुंवर सिंह की स्मृति में बना शहीद द्वार आज भी उपेक्षित है। कलेक्ट्रेट से चंद कदम की दूरी पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी के स्मृति द्वार प्रशासन की नजर नहीं पड़ी।



बता दें कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश खरोस के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज लगाये जा रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रम कर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी जा रही है। जिसमें शासन प्रशासन से लगायत विभिन्न पार्टियों के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं जनपद मुख्यालय के केन्द्र में स्थित ऐतिहासिक शहीद द्वार जो स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अमिट गाथा कहता है, उपेक्षित पड़ा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी बड़े अधिकारियों का कार्यालय शहीद द्वार मात्र 100 से 150 मीटर की दूरी पर स्थित हैं लेकिन अधिकारियों की नजर से शहीद द्वार अभी भी उपेक्षित है। शहीद द्वार विभिन्न प्राइवेट संस्थानों के प्रचार से लदा हुआ है, जिसकी साफ-सफाई भी नहीं की गयी। शहीद द्वार 1857 की हुई क्रान्ति का गवाह है। जिस क्रान्ति में शहीद कुंवर सिंह की सेना ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अंग्रेजों के कलेक्ट्रेट भवन सहित कंपनी बाग पर कब्जा कर तिरंगा लहराया था। 



उन्हीं की स्मृति कुंवर सिंह उद्यान (तत्कालिक कंपनी बाग) व शहीद द्वार का निर्माण हुआ।

Saturday, 13 August 2022

आजमगढ़ सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद की संपत्ति की गई कुर्क पुलिस फोर्स के पहुंचते ही सपा नेता के घर मचा हड़कंप, दो गाड़ी और घर का सामान कुर्क


 आजमगढ़ सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद की संपत्ति की गई कुर्क


पुलिस फोर्स के पहुंचते ही सपा नेता के घर मचा हड़कंप, दो गाड़ी और घर का सामान कुर्क



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ टीईटी परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग के खुलासा के बाद अब गैंग के फरार मेंबरों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। जिले में फरार चल रहे चार नकल माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करने के लिए कोर्ट में आवेदन किए थे।


 इसके साथ ही फरार नकल माफिया सपा नेता इसरार अहमद सहित चार आरोपियों पर पुलिस ने दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था। इसके बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद के घर पुलिस बल पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की।


 जनवरी माह में हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा की सुचिता भंग करने का जिले में बड़ा प्रयास हुआ था। जिसका खुलासा पुलिस से पहले अमर उजाला ने परीक्षा वाले दिन 23 जनवरी 2022 को ही कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण का खुलासा किया और लगभग 51 लाख रुपये के चेक व कैश की बरामदगी दिखाने के साथ ही 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पुलिस ने आठ लोगों को फरार बताया था। जिन्हें दो माह के लंबे समय के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रकरण की विवेचना सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी कर रहे थे। 



आरोपियों से पूछताछ में आठ अन्य आरोपियों के नाम सामने आए थे जिसमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


वहीं चार आरोपी अब भी फरार चल रहे है। फरार आरोपियों में पूर्व प्रमुख सपा नेता इसरार अहमद, महराजगंज थाने के सिंघवारा खास गांव निवासी जगजीवन, शहर के आहोपट्टी गांव निवासी सुनील यादव और शहर के रैदोपुर गांव निवासी तुषार सिंह शामिल हैं। आरोपियों पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। यहीं नहीं पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एक माह पूर्व कार्यवाही कर चुकी है। इनके घर पर नोटिस चस्पा कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। 


जानकारी के अनुसार इसके बाद भी आरोपी ना तो गिरफ्तार हुए, ना ही कोर्ट में समर्पण किया। ऐसे में अब पुलिस ने इन फरार आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई के लिए अदालत में अपील की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस शनिवार को सम्मोपुर गांव निवासी सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद के घर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने इसरार अहमद के नाम पर दो चार पहिया वाहन व घर में रखे सामानों को कुर्क किया।

गोरखपुर सीबीआई के डिप्टी एसपी को ट्रक से कुचलने की कोशिश गाड़ी में दो बार ठोकर मारने के बाद पलट गया ट्रक, ड्राइवर की मौत


 गोरखपुर सीबीआई के डिप्टी एसपी को ट्रक से कुचलने की कोशिश

गाड़ी में दो बार ठोकर मारने के बाद पलट गया ट्रक, ड्राइवर की मौत


उत्तर प्रदेश गोरखपुर-महराजगंज रोड पर बरगदही चौराहे के पास गुरुवार की देर रात सीबीआई के डिप्टी एसपी को कुचलने की कोशिश की गई। डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी में दो बार टक्कर मारने के बाद एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया और उसके ड्राइवर की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। दोनों बार की टक्कर में डिप्टी एसपी के चालक ने समझदारी दिखाते हुए अपनी और अफसर की जान बचाई। डिप्टी एसपी की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, सीबीआई मुख्यालय से भी अफसरों को जांच के निर्देश दिए गए हैं।


 महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरालाला निवासी रूपेश कुमार श्रीवास्तव केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) नई दिल्ली की शाखा में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं। गुरुवार को ही नई दिल्ली से एक दिन की छुट्टी पर घर आए थे और शाम को महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। बरगदहीं में उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में एक ट्रक ने दो बार ठोकर मारी और उसके बाद गिट्टी पर चढ़कर पलट गया। ट्रक की ठोकर से उनकी गाड़ी के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उनके ड्राइवर ने दोनों बार की ठोकर में सूझबूझ दिखाते हुए अपनी और डिप्टी एसपी की जान बचा ली।

रुपेश कुमार ने गुलरिहा पुलिस को पुलिस को बताया कि वे वर्तमान समय में कई अति संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे हैं। इनमें पूर्ववर्ती केंद्र एवं राज्य सरकारों से जुड़े कई नामचीन लोग शामिल हैं। ऐसे में जिस प्रकार ट्रक दो बार उनकी स्कॉर्पियो को ठोकर मारते हुए गिट्टी पर जाकर पलट गया, उससे किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। उधर, सीबीआई की दिल्ली शाखा ने भी गोरखपुर के पुलिस अफसरों से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। दुर्घटना का यह मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद शुक्रवार की दोपहर में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 


गुलरिहा प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी ने बताया कि हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल ट्रक चालक की पहचान कुशीनगर जिले के लक्ष्मीपुर कुबेरस्थान निवासी रतन कुमार के रूप में हुई है।

रुपेश श्रीवास्तव ने अपनी पढ़ाई गोरखपुर से ही की है। वे स्व.आद्या प्रसाद श्रीवास्तव के बेटे और शहर के तिलक पैथोलॉजी के संचालक डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव के छोटे भाई हैं।


 सीबीआई अफसर रुपेश श्रीवास्तव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के चारा घोटाला और रेलवे भर्ती घोटाला, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम सहित कई राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों के हाई प्रोफाइल केस देख रहे हैं। इतना ही नहीं, सीबीआई ऑफिसर रूपेश श्रीवास्तव ने ही पी. चिदंबरम को गिरफ्तार भी किया था। ऐसे में उनपर जानलेवा हमले के पीछे किसी बड़ी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है।



एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीबीआई ऑफिसर की तहरीर पर तत्काल केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू करा दी गई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भेजकर सैंपल भी लिए गए हैं। वहीं एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी का कहना है कि ड्राइवर उसके मालिक व अन्य लोगों की सीडीआर जांची जाएगी। प्रथमदृष्टया मामला दुर्घटना का ही लग रहा है पर सभी बिंदुओं की पड़ताल के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर एक पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना के पीछे की वजह तलाशने के लिए पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विसलांस की छह टीमें लगाई गई हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले की तह में जाकर सबकुछ साफ कर देगी। मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। 



सीबीआई डिप्टी एसपी रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, पहली बार में जब ट्रक ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी तो हादसा ही लगा लेकिन दोबार उसने अपनी स्टेयरिंग काटकर गाड़ी में टक्कर मारी जिससे उन्हें इसमें साजिश की आशंका दिख रही है। मेरे ड्राइवर ने काफी सूझ-बूझ से जान बचाई। उसने गाड़ी तेजी गति से आगे बढ़ाया इस बीच ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी गिट्टी पर चढ़ा दिया और ट्रक पलट गया। गाड़ी आगे रोककर मैं और ड्राइवर वहां गए तो ट्रक में कोई नहीं दिखा।

आजमगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता को दिया धक्का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बता रहा भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं विगत दिनों जनपद में आये परिवहन मंत्री के स्वागत के दौरान हुआ वाकया


 आजमगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता को दिया धक्का 


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बता रहा भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं


विगत दिनों जनपद में आये परिवहन मंत्री के स्वागत के दौरान हुआ वाकया



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने फिर भारतीय जनता पार्टी में हो रहे आन्तरिक द्वन्द को आम जनमानस के बीच लाकर रख दिया। यह वीडियो साफ संकेत दे रहा है कि भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरे जोर के साथ की जा रही हैं वहीं वायरल वीडियो से जनता के बीच यह बात निकल कर आ रही है कि जिले के नेता वर्चस्व की लड़ाई लड़ने में व्यस्त हैं।



बता दें कि हाल ही जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था जिसमें कुछ मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह और युवा नेता विनीत सिंह ‘रीशू’ के बीच सोशल मीडिया पर विवाद जारी है। विगत दिनों जनपद में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आगमन हुआ था, वे तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए जनपद में आये थे। दयाशंकर सिंह गेट से बाहर निकल रहे थे उसी दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा दिवाकर सिंह और जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा श्रीकांत मौर्य उनके स्वागत के लिए बढ़े। तभी मंत्री के साथ फोटो खिंचवा रहे जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने दिवाकर सिंह को जोर से धक्का मार दिया। दिवाकर सिंह लड़खड़ाकर श्रीकांत मौर्य के ऊपर गिर गये। दोनों ही जमीन पर गिर गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



बताया जा रहा है कि इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा मामले को किसी तरह संभाला गया। उनके जाने के बाद पार्टी के नेताओं ने ही धक्का मारने की वीडियो फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर शेयर कर पार्टी जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।



 मामला अब प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच गया है। इस बावत दिवाकर सिंह ने बताया कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिलाध्यक्ष ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया। इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व ने हमसे पूछा, मेरे द्वारा घटनाक्रम से अवगत कराया गया। घटना किस कारण हुई यह मुझे भी नहीं पता, यह जिलाध्यक्ष ही बता सकते हैं। वहीं श्रीकांत मौर्या ने कहा कि जो हुआ अप्रत्याशित था। किसी ने भी अध्यक्ष से इस तरह की उम्मीद नहीं की थी। जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह इस मुद्दे पर कोई बात करने से इनकार कर दिया।