आजमगढ़ जहानागंज गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग बना घटना का कारण, हत्यारोपी ने कहा बेटी से करता था बात, मना किया पर नहीं माना इसलिए....
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जहानागंज थाना पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी बरामद किया गया है।
08 सितंबर 2025 को सागर राम, निवासी धनारबांध, थाना जहानागंज, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव के ही तीन व्यक्तियों आशुतोष उर्फ आंशु (22 वर्ष), श्रवण कुमार (23 वर्ष), और राजेंद्र उर्फ विजय कुमार (47 वर्ष) ने पुरानी रंजिश के चलते उनके 22 वर्षीय बेटे जयहिंद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस शिकायत के आधार पर थाना जहानागंज में मुकदमा अपराध संख्या 278/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को आज सुबह लगभग 7:30 बजे सुहेलदेव यूनिवर्सिटी मोड़, आजमबांध के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर गांव के बाहर धान के खेत से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। इसके आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया। पूछताछ में आरोपी राजेंद्र उर्फ विजय ने बताया कि मृतक जयहिंद उनकी बेटी से बातचीत करता था, जिसे उन्होंने कई बार मना किया था। जयहिंद के नहीं मानने पर राजेंद्र ने अपने भतीजे श्रवण और उसके दोस्त आशुतोष के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और गांव के बाहर सुनसान धान के खेत में जयहिंद का गला रेत दिया।
https://www.news9up.com/2025/09/blog-post_8.html
No comments:
Post a Comment