Sunday, 7 September 2025

मिर्जापुर दारोगा ने फांसी लगाकर दी जान थाने से 200 मीटर दूर किराए के कमरे में रहते थे दरोगा


 मिर्जापुर दारोगा ने फांसी लगाकर दी जान



थाने से 200 मीटर दूर किराए के कमरे में रहते थे दरोगा




उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाने में तैनात दारोगा अनिल ओझा ने शनिवार दोपहर अपने किराए के आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अनिल ओझा ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाई।


घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर, और एएसपी नगर नितेश सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अनिल ओझा पिछले दो वर्षों से चील्ह थाने में तैनात थे और थाने से लगभग 200 मीटर दूर एक किराए के कमरे में रह रहे थे।


आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मानसिक तनाव या कोई अन्य कारण इस घटना के पीछे हो सकता है।


इस घटना ने अनिल ओझा के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके सहकर्मियों ने बताया कि वह एक समर्पित और मेहनती अधिकारी थे। उनके अचानक इस तरह चले जाने से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।



पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया गया है। आगे की जांच के बाद ही आत्महत्या के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

No comments:

Post a Comment