आजमगढ़ पुलिस ने 18 माह में बरामद किए 2068 मोबाइल फोन
23 लाख के 105 फोन सौंपे गए स्वामियों को
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद पुलिस ने अगस्त 2025 में 23 लाख रुपये कीमत के 105 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए। इन फोनों को रविवार, 07 सितंबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके स्वामियों को सौंप दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फरवरी 2024 से शुरू किए गए इस अभियान के तहत अब तक कुल 2068 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 83 लाख रुपये है, बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। इसमें वर्ष 2025 में 843 फोन शामिल हैं। गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीएनएस प्रभारी को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान नागरिकों को उनकी खोई हुई संपत्ति वापस दिलाने के लिए निरंतर जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment