Saturday, 21 December 2024

आजमगढ़ रानी की सराय घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट


 आजमगढ़ रानी की सराय घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता



परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम कोइलारी खुर्द निवासी रविशंकर यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र सुदर्शन यादव शुक्रवार को घर से बाजार के लिए निकला। परिजनों के अनुसार शाम को वह घर फोन कर बताया कि खाना खाकर घर आयेगा, लेकिन वह रात में वापस नहीं आया। परिजनों ने उसके नम्बर पर संपर्क किया लेकिन कोई बात नहीं हो पायी। शनिवार की सुबह पुन: परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर करीब सात बजे फोन किया गया तो उसका फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद रविशंकर यादव का मोबाइल बंद हो गया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने रानी की सराय थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 


नोट-इस बावत कोई जानकारी होने पर मोबाईल नम्बर 9454402922 थानाध्यक्ष रानी की सराय व मोबाईल नम्बर 9554816666, 9125132690 पर संपर्क कर सूचना दें।

प्रतापगढ़ फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता सहित 4 बच्चों का शव घटना से मचा हड़कंप, पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन में जुटी


 प्रतापगढ़ फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता सहित 4 बच्चों का शव


घटना से मचा हड़कंप, पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन में जुटी


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मे कोतवाली देहात के भदोही गांव में डेढ़ साल की दो बेटियों व बेटे के साथ विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन कर रही है। कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। 


वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी,उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वयं को बंद कर लिया।छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर पहले बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद स्वयं भी फांसी के फंदे से झूल गई। सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर दुर्गेश्वरी की सास कमरा खुलवाने गई। आवाज देने पर कमरा न खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नजारा देखकर हैरान हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और छानबीन मे जुट गई।

आजमगढ़ स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।


 आजमगढ़ स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे आज सिविल बार एसोसिएशन आजमगढ़ में स्व0 बलजीत यादव के स्मृति में उनके पुत्र वीरेंद्र यादव एडवोकेट द्वारा वर्ष 2023 में पुण्यतिथि पर   चेंबर के निर्माण को 1 वर्ष पूरा होने पर वीरेंद्र यादव एडवोकेट द्वारा सभी सम्मानित अधिवक्तागण को चेंबर पर आमंत्रित किया।



 जहां पर पूर्व व नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट मंत्री नीरज दृवेदी एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र यादव एडवोकेट विधिक प्रकोष्ठ लीगल सेल मंडल प्रभारी आजाद समाज पार्टी कांशी राम आर्मी जनार्दन एडवोकेट व जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी व कमलेश कुमार एडवोकेट व एसपी बादल  विधि सलाहकार व साथ में तमाम सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे सभी अधिवक्तागण स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

Friday, 20 December 2024

आजमगढ़ वीरेन्द्र कुमार यादव अध्यक्ष, नीरज द्विवेदी मंत्री निर्वाचित दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम की हुई घोषणा समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को फूलमालाओं से लादा


 आजमगढ़ वीरेन्द्र कुमार यादव अध्यक्ष, नीरज द्विवेदी मंत्री निर्वाचित


दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम की हुई घोषणा


समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को फूलमालाओं से लादा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में शुक्रवार को वीरेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष तथा नीरज द्विवेदी मंत्री पद पर विजयी हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को फूलमालाओं से लाद दिया। मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र कुमार यादव 797 मत पाकर जीते। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र प्रताप सिंह को 435 मत मिले इसके अलावा इस पद के अन्य प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह को 307 मत, प्रभाकर सिंह को 238 मत तथा अशोक कुमार पांडे को मात्र 54 मत मिले। 


मंत्री पद पर नीरज द्विवेदी 839 मत पाकर निर्वाचित हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविंद्र कुमार यादव को 614 मत मिले। इस पद के अन्य पांच प्रत्याशियों रतिभान सिंह को 71, मनीष कुमार को 47, सोरख यादव को 38, संतोष दुबे को 20 तथा त्रिभुवन सिंह को 12 मत मिले।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तारिक मसूद अब्बासी 614 मत पाकर विजयी हुए। इस पद के अन्य प्रत्याशी ईश्वर शरण लाल को 301 मत, हरिकेश यादव को 268, मत, निर्मल वर्मा स्वर्णकार को 244 मत, शांति स्वरूप मिश्रा को 231 मत, तथा देवेंद्र प्रसाद राम को 143 मत, मिले।


 कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर अमित कुमार राय 742 मत, तथा महेंद्र यादव 674 मत, पाकर विजयी हुए। इस पद के अन्य तीन प्रत्याशियों आबू ताल्हा 579 मत ,हरि कुमार राम 573 तथा श्रवण कुमार सिंह को 494 मत पाकर संतोष करना पड़ा।


सहमंत्री के तीन पदों पर जितेंद्र यादव 849 मत, राजेश कुमार 652 मत तथा प्रशांत राय 551 मत पाकर निर्वाचित हुए। इस पद के अन्य आठ प्रत्याशियों में सुश्री मिथिलेश गुप्ता को 530, पंकज सिंह को 490 ,कृष्णानंद यादव 429,संदीप तिवारी 378 ,अखिलेश कुमार 351 ,ध्रुव कुमार मिश्रा 295, सफीउद्दीन उर्फ मशाल 234 तथा अशोक राय को 227 मत ही मिले।


 कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार मिश्रा 847 मत पाकर जीते। जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार को 796 मत मिले।


 आडिटर के पद पर राम बदन मेहता 849 मत पाकर जीते। उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी राममिलन चौहान को 820 मत मिले। 


वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर जगदीश यादव 955 , कमला प्रसाद मौर्य 935 , देश दीपक श्रीवास्तव 929, उपेंद्र कुमार मिश्रा 848, जितेंद्र कुमार 839 तथा शिव प्रसाद चौहान 776 मत पाकर जीते। इस पद के अन्य प्रत्याशियों में नीरज कुमार पांडे 740, अशोक वर्मा 732, सुरेंद्र कुमार 710, राना गोपाल सिंह 678 तथा शिशिर कुमार अस्थाना को 655 मत मिले।


 कनिष्ठ कार्यकारिणी के केवल छह प्रत्याशी ही होने के कारण महेंद्र सरोज, सैयद हामिद हसन,लाल बहादुर चौहान, देवेंद्र यादव, अजय कुमार तथा जयवीर यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए।

आजमगढ़ जीयनपुर ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत बुआ के घर जन्मदिन समारोह में जाते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ जीयनपुर ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत


बुआ के घर जन्मदिन समारोह में जाते समय हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास ट्रक की धक्के से बाइक पर सवार भाई व बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका पिता व एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


 रौनापार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी राजू (38) अपनी बेटी जानवी (9), रोहन (12) व दिव्या (17) के साथ बाइक से चक्रपानपुर जा रहे थे। चक्रपानपुर में उसकी बुआ के घर किसी का जन्मदिन था जिसमें वह सभी शामिल होने जा रहे थे। वह जैसे ही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। इससेे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में जानवी व रोहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजू व उसकी बेटी दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भिजवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में लेंकर जांच-पड़ताल कर रही है।

जौनपुर आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्फी उर्फ कामरान को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्फी उर्फ कामरान को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार


 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन में संतोष कुमार सिंह, नि0 अपराध शाखा मय हमराह द्वारा दिनांक-18.12.2024 को मु0अ0सं0-169/ 24 धारा-302, 120बी, 506, 34 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के मुख्य वांछित अभियुक्त अर्फी उर्फ कामरान पुत्र मैनुद्दीन निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष जो माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट खारिज होने एवं निर्देशों के पश्चात माननीय जनपद न्यायालय जौनपुर में आत्मसमर्पण के वास्ते थाना लाइन बाजार क्षेत्र में मौजूद था, जिसे क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाइन बाजार में दाखिल कर दिनांक-19.12.2024 को माननीय जनपद न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया।


अभियुक्त का विवरण-

1.अर्फी उर्फ कामरान पुत्र मैनुद्दीन निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।


पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0-169/ 24 धारा-302, 120बी, 506, 34 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।


गिरफ्तार करने वाली टीम-

 संतोष सिंह, निरीक्षक अपराध शाखा जौनपुर।

मु0आ0 अखिलेश यादव, अपराध शाखा जौनपुर।

 मु0आ0 फैज अहमद, अपराध शाखा जौनपुर।

कन्नौज सहेली की मोहब्बत में युवती ने चेंज करवा लिया जेंडर लाखों खर्च कर शिवांगी से बन गई रानू, रचाई शादी


 कन्नौज सहेली की मोहब्बत में युवती ने चेंज करवा लिया जेंडर


लाखों खर्च कर शिवांगी से बन गई रानू, रचाई शादी




उत्तर प्रदेश, कन्नौज कहते हैं कि प्रेम सभी बंधनों से परे है। ये किसी को भी हो सकता है। फिर चाहें लड़का लड़की से करे या फिर लड़की-लड़की से। ये ऐसा रोग है जिस पर परिजन और समाज की पहरेदारी भी पाबंदी नहीं लगा सकती। ऐसा ही एक मामला कन्नौज में आया है। यहां दो सहेलियों के बीच प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि एक ने लाखों रुपये खर्च पर अपना जेंडरचेंज कराकर पुरुष बन गई। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सात जन्मों के बंधन में बदल लिया।


 इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि न्यूज़9यू0पी0 इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है। मामला शहर स्थित मोहल्ला सरायमीरा के देविनटोला का है। यहां रहने वाले इंद्र गुप्ता के चार बच्चों में सबसे छोटी बेटी शिवांगी उर्फ रानू शुरू से ही लड़कों की तरह रहने की शौकीन है। पिता सरायमीरा में ज्वैलरी शॉप चलाते हैं। शिवांगी भी पिता के साथ दुकान पर बैठती है। शिवांगी के मुताबिक, करीब चार साल पहले दुकान पर ज्योति नाम की एक युवती ज्वेलरी खरीदने आई। इस दौरान दोनों की जान पहचान हुई और दोस्ती हो गई।


 ज्योति ने शिवांगी के मकान में लेडीज पार्लर खोल लिया। अब दोनों में नजदीकियां और बढ़ने लगीं और दोस्ती प्यार में कब बदल गई किसी को पता तक नहीं चला। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इसके लिए शिवांगी ने पुरुष बनने का फैसला किया। अपना जेंडर बदलवाने के लिए उसने जानकारी जुटानी शुरू कर दी। उसने दिल्ली के एक अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की मदद से अपना जेंडरचेंज कराया। शिवांगी ने बताया कि उसके तीन ऑपरेशन हो चुके हैं। एक अभी बाकी है। पिछले महीने नवंबर में ज्योती और शिवांगी ने शादी कर ली। परिजनों की सहमति मिलने के बाद दोनों एक समारोह में शादी के बंधन में बंधीं। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जिलेभर में चर्चा का विषय रहीं।