Friday, 26 August 2022

आजमगढ़ सरायमीर पहले दुकान पर चाय पी फिर रेल पटरी पार करने में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत


 आजमगढ़ सरायमीर पहले दुकान पर चाय पी फिर रेल पटरी पार करने में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत



उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ सरायमीर थाना के खरेवा अंडरपास के पास ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मुख्य कस्बा के खुदगश्ता मुहल्ले के निवासी खनजारी (70 वर्ष) पुत्र सुन्दर राम रोज़ की भांति सुबह में उठ कर बस्ती नहर तक टहलने जाते थे। लेकिन शुक्रवार को घर से जल्दी निकल गए और खरेवा मोड़ पर पहुच कर दुकान पर चाय भी पिये। 


थोड़ी देर बाद पटरी की तरफ जाने लगे जैसे ही खरेवा के पूर्वी ओर अंडर पास के पास पटरी क्रॉस कर रहे थे कि उसी दौरान शाहगंज की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मौके पर ही मौत हो गई।


 स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायमीर थाने पर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र व तीन पुत्री है। वही पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

मथुरा मैरेज होम के पीछे चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवतियां और दो युवक गिरफ्तार


 मथुरा मैरेज होम के पीछे चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवतियां और दो युवक गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश मथुरा में थाना हाईवे पुलिस ने चैतन्य लोक कॉलोनी में मैरिज होम के पीछे एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट पकड़ा है। मौके से पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार रात थाना हाईवे पुलिस गश्त पर थी। तभी डायल-112 पर पुलिस को सूचना मिली कि चैतन्य लोक कॉलोनी में मैरिज होम के पीछे एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की बात पता चली।


सूचना पर सीओ रिफाइनरी धर्मेन्द्र चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे छोटेलाल ने महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ पहुंच कर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया। दो अज्ञात भाग गये। इनके बारे में जानकारी की जा रही है।



थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल ने बताया कि पांच युवतियों के अलावा योगेश निवासी नरहौली और बजरंगी पांडेय निवासी ओखला जोगाबाई पार्क विस्तर जामिया, नगर न्यू फ्रेंडस कालोनी, दक्षिण दिल्ली को गिरफ्तार कर चालान किया है।

पकड़े गये आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, चार हजार नकदी भी बरामद की गई है।


 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत चालान किया है। वहीं भागे अज्ञात व मकान स्वामी कुलदीप चौधरी की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में लिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।


थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे छोटेलाल ने बताया कि भरतपुर और कोतकाता निवासी महिला जो यहीं रहती हैं, उन्होंने मकान स्वामी से 15 हजार रुपये महीने किराये पर मकान लिया था और वह यहीं रहती थीं।भरतपुर की रहने वाली महिला अपनी कोतकाता की महिला के साथ मिलकर यह अनैतिक कार्य कराती थी।


सूत्रो के मुताबिक थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों में एक भरतपुर की, एक हाईवे क्षेत्र के एक गांव की, दो कोलकाता व एक दिल्ली की है। इनमें दो अविवाहित और तीन विवाहिता हैं। पुलिस को पूछताछ में बताया कि ये महिलाएं इसी मकान में रहकर ग्राहकों को डिमांड के आधार पर युवती बुलाती थीं। इसके आधार पर ही रकम तय होती थी। पिछले कुछ समय से यह काम चल रहा था।

आजमगढ़ देवगांव कोतवाल, व थानाध्यक्ष अहरौला लाइन हाजिर अतरौलिया सहित विभिन्न थानों के प्रभारी बदले गए


 आजमगढ़ देवगांव कोतवाल, व  थानाध्यक्ष अहरौला लाइन हाजिर


अतरौलिया सहित विभिन्न थानों के प्रभारी बदले गए



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही के आरोप में गुरुवार की शाम को कोतवाल देवगांव शशिमौली पांडेय, प्रभारी निरीक्षक अहरौला राजेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।



क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम प्रभारी गजानंद चौबे को देवगांव का नया कोतवाल बनाया है। जबकि मुबारकपुर प्रभारी निरीक्षक रहे योगेंद्र बहादुर सिंह को अहरौला का प्रभारी बनाया है।


 इसी तरह से एसओ दीदारगंज रहे कौशल पाठक को रौनापार, प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर रहे राजकुमार सिंह को मुबारकपुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया। इसी तरह से प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रुद्रभान पांडेय को क्राइम ब्रांच भेज दिया। जबकि प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर रहे नदीम अहमद फरीदी को अतरौलिया का प्रभारी बनाया है।


 प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर राम उजागिर को मेहनाजपुर थाना और अहरौला थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश यादव को तहबरपुर थाने की कमान सौंपी है। कौशल पाठक को एसओ रौनापार बनाया है। 


जबकि रौनापार थाना प्रभारी रहे अखिलेश चंद्र पांडेय को एसओ कंधरापुर बनाया है। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

Thursday, 25 August 2022

आजमगढ़ नगर पंचायत सरायमीर का नए ई0ओ0 ने सम्भाला चार्ज


 आजमगढ़ नगर पंचायत सरायमीर का नए ई0ओ0 ने सम्भाला चार्ज 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर नगर पंचायत के ई0ओ0 का स्थान्तरण हो जाने के चलते काफी समय पद खाली था। 25 अगस्त 2022 को निजामबाद के ई0ओ0 प्रहलाद पाण्डेय को सरायमीर का अतरिक्त चार्ज दिया गया। हमारे संवाददाता से बात करते हुऐ श्री पाण्डेय ने कहा कि सरायमीर नगर वासियों के सेवा मे मै 24 घण्टा उपलब्ध रहूंगा। और आप के चैनल के माध्यम से कहना चाह रहा हूं कि सरायमीर नगर पंचायत की साफ सफाई, लाईट,आदि ब्यवस्थाओं पर खास ध्यान रहेगा इसके बाद भी अगर परीशानी व समस्या हो तो हमे अवश्य जानकारी दे हम उस समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। नगर पंचायत सरायमीर के  कर्मचारियों व विभाग़ों की जानकारी ली और कहा कि किसी भी कार्य के लिए अनावश्यक किसी को परेशान न किया जाय। प्राथमिकता के आधार पर लोगो के कार्यों का निस्तारण करने की सीख दी।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।

आजमगढ़ हत्या व लूट के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास मुबारकपुर में 22 साल पहले साड़ी व्यापारी को लूट के बाद मारी गई थी गोली


 आजमगढ़ हत्या व लूट के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास


मुबारकपुर में 22 साल पहले साड़ी व्यापारी को लूट के बाद मारी गई थी गोली 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अदालत ने लूट तथा हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद इस मामले में दोषी पाए गए तीन आरोपियों को आजीवन कारावास तथा बीस बीस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। यह फैसला अपर सत्र न्यायधीश कोर्ट नंबर एक बी. डी.भारती ने गुरुवार को सुनाया।



अभियोजन कहानी के अनुसार मुबारकपुर क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर निवासी हसन अली साड़ी का व्यापार करता था। हसन अली तथा अन्य साड़ी व्यापारी प्रत्येक मंगलवार को हथकरघा पर तैयार की गई साड़ियों को बेचने के लिए वाराणसी जाते थे। विगत 25 जनवरी 2000 की देर शाम करीब आठ बजे वाराणसी से माल बेचकर हसन अली घर आ रहा था। उसके घर के पास ही शमीम अहमद पुत्र अलाउद्दीन निवासी कोइरियापार थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, शफीक उर्फ अब्दुल वाहिद पुत्र अब्दुल बारी निवासी पूरा दुल्हन थाना मुबारकपुर तथा बबलू उर्फ इनामुल हक पुत्र हबीबुर्रहमान निवासी पूरा दुल्हन थाना मुबारकपुर ने हसन अली को रोक लिया उसके साथ लूटपाट की। अभियुक्तों ने  विरोध करने पर हसन अली को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। 



इस मामले में मृतक हसन अली के दादा हाजी सज्जाद ने मुबारकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद मामले में चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से शासकीय अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद पांडेय ने सैयद अली, तकी हुसैन ,राजेंद्र ,डा० बी भार्गव, विवेचक श्यामरथी एवं शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी तथा सुकदेव को बतौर साक्षी न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने गुरुवार को इस मामले में दोषसिद्ध पाते हुए आरोपी शमीम अहमद ,बबलू उर्फ इनामुल हक, शफीक उर्फअब्दुल वाहिद को आजीवन कारावास तथा बीस बीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ जहानागंज सरकारी धन गबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य गिरफ्तार फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खाते से रूपये निकालने का मामला


 आजमगढ़ जहानागंज सरकारी धन गबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य गिरफ्तार


फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खाते से रूपये निकालने का मामला



आजमगढ़ जहानागंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह स्थानीय ब्लाक मोड़ के समीप सरकारी धन गबन के आरोपी पूर्व प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया।


जहानागंज थाना क्षेत्र के गोड़सर ग्राम निवासी राजू प्रसाद पुत्र फेंकू राम ने बीते 15 अप्रैल को न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय थाने में श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामबचन चौहान पर यह आरोप लगाते हुए कि उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत जूनियर हाई स्कूल तक के छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मिड डे मील योजना के तहत भोजन के लिए दी गई सरकारी धनराशि एक लाख आठ हजार दो सौ पचपन (108255) रुपए का फर्जी तरीके से गबन कर लिया है। 


वादी मुकदमा का कहना है कि मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गठित अभिभावक संघ का अध्यक्ष है और इस योजना के तहत खोले गए बैंक खाते में उसका नाम पूर्व प्रधानाचार्य रामबचन चौहान के साथ संयुक्त रूप से जोड़ा गया है। आरोप है कि पूर्व प्रधानाचार्य सह खातेदार का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खाते से 108255 अपने नीजी खाते में स्थानांतरित करा लिया है। ऐसे में पूर्व प्रधानाचार्य का यह कृत्य धोखाधड़ी एवं गबन की श्रेणी में आता है।


 इस मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्राधिकारी सदर सौम्या सिंह के नेतृत्व में आरोपी पूर्व प्रधानाचार्य को जहानागंज ब्लाक मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

आजमगढ़ बरदह अनियंत्रित ट्रक घर में घुसी, 1 की मौत, महिला सहित 2 जख्मी मकान पूरी तरह हुआ ध्वस्त, काफी मशक्कत के बाद ट्रक से निकाला गया मृतक का शव


 आजमगढ़ बरदह अनियंत्रित ट्रक घर में घुसी, 1 की मौत, महिला सहित 2 जख्मी


मकान पूरी तरह हुआ ध्वस्त, काफी मशक्कत के बाद ट्रक से निकाला गया मृतक का शव


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज सुबह करीब 6 बजे एक अनियंत्रित ट्रक भीरा गांव थाना बरदह में सड़क किनारे घर में घुस गई, इस दुर्घटना में जहां खलासी की मौत हो गई, वही घर में झाड़ू लगा रही महिला और ट्रक में सवार एक अन्य युवक घायल हो गया। ट्रक की चपेट में आने के बाद मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। बताया जा रहा है कि घायल ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।



जानकारी के अनुसार आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर सुबह करीब 6 बजे जौनपुर की तरफ से आजमगढ़ की तरफ आ रही खाली ट्रक बरदह थाना के भीरा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गई। घटना में ट्रक के खलासी नीरज पुत्र अमरनाथ 18 वर्ष निवासी बारीपुर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक पर ही सवार उसका साथी 16 वर्षीय अर्जुन पुत्र बबलू और उक्त मकान में रहने वाली महिला आतिया घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी वह भी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर जख्मी हुई है। ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है। ट्रक की चपेट में आने के बाद मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया।


 घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को घर से अलग किया गया और क्षतिग्रस्त ट्रक से बड़ी मुश्किल से शव को निकाला गया और गंभीर रूप से घायल किशोर को निकालकर अस्पताल भेजा गया।